कवर्धा(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कबीरधाम जिले में सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया गया है। जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और लगातार क्षेत्र में अभियान चला रही है। टास्क फोर्स की हालिया कार्रवाई में 6 उत्तर प्रदेश और 3 अन्य जिलों के कुल 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इन संदिग्धों के पास वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके चलते उनके खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में गठित इस विशेष टीम में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, कोतवाली प्रभारी, दो टीआई और 50 से अधिक पुलिस जवान शामिल हैं। इस टीम ने आदर्श नगर, कसाई पारा, अटल आवास, समनापुर और हरिनछपारा गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एएसपी बघेल ने बताया कि यह विशेष टीम बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की अवैध घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से गठित की गई है। अब तक जिले में 128 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, मकान मालिकों से कहा गया है कि वे अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान समय रहते की जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025