क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) डबरा सिटी थाना क्षेत्र के गैंडोल कला वार्ड क्रमांक 9 में आज सुबह एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पंजाब बघेल (35) पुत्र गफ्फू राम बघेल के रूप में हुई | परिजनों को जब पंजाब अपने घर के आंगन में स्थित नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला| छोटे भाई राममिलन बघेल (26) के अनुसार, पंजाब रात करीब 10 बजे बाजार से घर लौटे थे और सोने चले गए थे। मृतक खेती-किसानी का काम करते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।