ग्वालियर ( ईएमएस ) शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित मोती झील के पास बाइक सवार बदमाश है तेल मिलाकर बाहर खड़ी स्कूटी की डिब्बी का ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर भाग गए | पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर शिवशक्ति नगर मोतीझील निवासी सोबरन सिंह उर्फ लले तोमर पुत्र केदार सिंह फौज से रिटायर्ड हैं। वह मोतीझील पर ही मां पीतांबरा नाम से ऑयल मिल चलाते हैं। इसी महीने सोबरन सिंह तोमर की रिश्तेदारी में शादी है इसलिए उन्हें पैसे की जरूरत थी। इसके लिए वह मंगलवार दोपहर बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर लाए थे। रुपए उनकी स्कूटी की डिक्की में एक बैग में रखे हुए थे। शाम को बैंक से लौट कर मिल पर पहुंचे। तब तक पैसों का बैग गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ था। वह गाड़ी बाहर खड़ी करके ऑयल मिल के अंदर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वह बाहर आए तो स्कूटी की डिक्की खुली मिली। पुलिस ने ऑयल मिल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में दो युवक वारदात को अंजाम देते बाइक पर भागते हुए कैद हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है |