क्षेत्रीय
14-May-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। बीजापुर के कर्रेगुट्टा इलाके में चलाए गए बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद जहां आज CRPF के डीजी और छत्तीसगढ़ के डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, उससे पहले माओवादी संगठन ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से एक बार फिर शांति वार्ता की मांग की है। माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है और अब केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह वार्ता को लेकर अपनी स्थिति साफ करे। यह पांचवीं बार है जब माओवादियों ने बातचीत की पेशकश की है। प्रवक्ता अभय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को खुद आगे आकर इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए। उन्होंने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 26 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि सात लाख से अधिक जवानों के सैन्य दबाव में संगठन की आंतरिक बैठकों में भी मुश्किल आ रही है। प्रेस नोट में माओवादी प्रवक्ता ने लिखा है कि 25 अप्रैल को भी संगठन ने युद्धविराम और समयबद्ध शांति वार्ता की अपील की थी। तेलंगाना सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया को सराहनीय बताया गया है, लेकिन केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के रुख को चिंताजनक बताया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025