राज्य
14-May-2025
...


- रिश्तों का कत्ल, गांव में सन्नाटा - पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी - हथियार और खोखा भी बरामद बेगूसराय (ईएमएस)। बिहार के बेगूसराय में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक भतीजे ने अपनी चचेरी चाची से एकतरफा प्यार में अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए भतीजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी भतीजा अपनी ही चचेरी चाची से बेपनाह प्यार करता था। चाचा ने जब उसकी नीयत को भांपा और विरोध किया, तो भतीजे ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। 11 मई को भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को मकई के खेत में फेंक दिया। बेगूसराय के चेरियावरियारपुर थाना क्षेत्र के सिकरौली बहियार में युवक का शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर मृतक के चचेरे भतीजे को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर भतीजे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया। पुलिस ने भतीजे के बयान के आधार पर हत्या में शामिल उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और खोखा बरामद किया है। मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया, मृतक के चचेरे भतीजे और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह साफ हो गया कि हत्या का कारण चाची से एकतरफा प्रेम था। हत्या में प्रयुक्त हथियार और खोखा भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां एक तरफ मृतक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।