क्षेत्रीय
14-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में एक कुलयुगी सगे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन को हवस का शिकार बना डाला। मामले का खुलासा पीड़िता के गर्भवति होने पर हुआ। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के परिवार में माता-पिता के अलावा उसका 19 वर्षीय बड़ा भाई भी है। दो दिन पहले पीड़िता के पेट में दर्द होने के साथ उल्टियां होने पर उसकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने परिवार वालो को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी गर्भवति है। इसके बाद परिजन मासूम को लेकर घर पहुंचे, जहां पीड़िता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके बडे भाई ने मार्च महीने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद से वह लगातार डरा धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इधर अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस पीड़िता के घर पहुंच गई। काउंसलिंग के बाद आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भाई डरा धमकाकर उसके साथ पिछले 6 महीने में कई बार ज्यादती कर चुका है। उसके मां-पिता मजदूरी करते हैं। और दोपहर के समय अधिकतर घर में भाई और वह अकेली रहती थी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। जुनेद / 14 मई