क्षेत्रीय
14-May-2025
...


-आबकारी टीम ने चार दिन की रैकी के बाद युवक को पकड़ा भोपाल(ईएमएस)। किराना, फल-सब्जी समेत अन्य सामान बेचने वाली कंपनी ब्लिंकिट के बैग में शराब की होम डिलीवरी किये जाने का मामला सामने आया है। भोपाल में आबकारी विभाग की टीम ने एक युवक की 4 दिन तक रेकी करने के बाद उसे पकड़ते हुए उसके कब्जे से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर टीम ने करोंद क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जब्त की है। आबकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक करोंद स्थित शिवनगर निवासी संतोष अग्रवाल के घर से अलग-अलग ब्रान्ड की 31 पेटी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये रुपए है। शराब जब्त करने के बाद मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी संतोष ने पूछताछ में बताया कि वह ब्लिंकिट के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था। ये बैग अलग-अलग साइज के होते हैं। शराब का पेमेंट भी ऑनलाइन एप के जरिए ही लेता था। उसके कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जुनेद / 14 मई