क्षेत्रीय
14-May-2025
...


विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रास सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय बालिका गृह नेहरू नगर में 20 बालिकाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां का वितरण किया गया साथ ही उन्हें स्वच्छता किट, (हाईजिंग किट), बिस्किट एवं फल का भी वितरण रेडक्रास के पूर्व चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे की उपस्थिति में किया गया। रेडक्रॉस चिकित्सालय के डॉ. डी.पी.अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.पी. अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती सोनी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत सिंह द्वारा डॉ भारती सोनी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अमृता सिंह दंत चिकित्सक द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त सेवा क्रम में संप्रेक्षण बाल गृह श्यामला हिल्स में 35 बालकों का भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरण की गई। इस अवसर पर श्रीमती श्रुती जैन, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमती प्रियंका रघुवंशी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं कृपाशंकर चौबे सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा उनके स्वास्थ्य के लिये हाइजनिक किट का वितरण किया गया।