क्षेत्रीय
14-May-2025
...


-शराब की लत से था परेशान भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के रातीबड़ थाना इलाके में बीती देर रात एक अधेड़ ने मकान में सीढ़ी की रेलिंग पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण वह खुद ही काफी परेशान रहता था। थाना पुलिस से मिली जानाकरी के अनुसार 51 वर्षीय किशोर सिरसाट पिता चिंदा सिरसाट फिलहाल परिवार के साथ साक्षी ढाबे के पास किराये से रहते थे। मिस्त्री का काम करने वाले किशोर सिरसाट पूर्व में सबरी नगर मल्टी में रहते थे। किशोर को शराब पीने की लत थी, दिन भर काम करने के बाद जो भी पैसे कमाते उसे सबरी नगर में रहने वाले कई परिचितो के साथ बैठकर शराब पीने में खर्च कर देते थे। उनकी लत से परेशान होकर परिवार वालो यह सोचकर घर बदला की माहौल बदलने से किशोर की शराब की आदत खत्म या काफी कम हो जाएगी। इसलिए वे रातीबड़ इलाके में शिफ्ट हो गए थे। लेकिन किशोर की शराब की लत नहीं छूट सकी। सोमवार रात किशोर की पत्नी और बेटा अंदर कमरे में सो गए थे तथा वहीं किशोर सोने के लिये छत पर बने कमरे में चले गए। अगली सुबह मकान मालिक ने देखा तो किशोर का शरीर सीढ़ी की रेलिंग पर बने फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। मृतक के बेटे धर्म सिरसाट ने पुलिस को बताया कि रात करीब दो बजे जब वह उठा था, तब उसके पिता अपने बिस्तर पर सो रहे थे। और रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जॉच के आधार पर अनुमान है कि शराब की लत के कारण ही मृतक ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 14 मई