15-May-2025
...


* पानी के लिए जंगल का सहारा * ग्रामीण खुद खोद रहे गड्ढे * गंदा पानी से काम चला रहें ग्रामीण कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के वनांचल ग्राम पंचायत डोकरमना अंतर्गत ग्राम कुदरीचिंगार जूनापार में पेयजल संकट से लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। बताया जा रहा हैं की गर्मी चरम पर है और ग्राम के जल स्रोत सूख चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने जंगलों में जाकर गड्ढे खोद रहे हैं, जहां से थोड़ा बहुत गंदा पानी निकालकर काम चला रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नलों से पानी न के बराबर आता है और कई दिनों तक बिल्कुल बंद रहता है। ‘हर घर जल’ और ‘नल जल योजना’ जैसी सरकारी योजनाएं ग्राम में पूरी तरह विफल साबित होती दिख रही हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद न तो कोई अधिकारी मौके पर आया और न ही समस्या का समाधान हुआ। स्थानीय महिला सरिता मंझावर कहती हैं की “गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। हम जंगल से जो पानी ला रहे हैं, वह स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।” ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों की मांग है कि स्थायी जलस्रोत की व्यवस्था की जाए और विफल योजनाओं की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो। 15 मई / मित्तल