राष्ट्रीय
17-May-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारत की इस सफलता से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और अपनी ही झूठी तारीफ कर रहा है। वह पूरी तरह से भारत को कॉपी करने में जुटा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद की फजीहत करा रहा है। वह पहला मौका जब पाकिस्तान ने भारत को कॉपी करने की कोशिश की। वह था भारत का ऑपरेशन सिंदूर। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक परस्त आतंकी आकाओं की नींद उड़ा दी है, लेकिन पाकिस्तान ने भी देखा-देखी ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों पर लगातार हमला किए, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस दिया है, जिसका मतलब है- शीशे जैसी मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है। इस नाम के साथ पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह असफल रहा है। पाकिस्तान सिर्फ सैन्य ऑपरेशन में ही नहीं बल्कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भी भारत के नक्शेकदम पर चल रहा है। पीएम मोदी ने जिस तरह पंजाब के आदमपुर एयबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तान के कई झूठ को भी बेनकाब किया। इसी तर्ज पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ सियालकोट के पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे। उन्होंने यहां पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की। शरीफ यहां इसलिए पहुंचे थे क्योंकि 10 मई को भारतीय सेना ने इस आर्मी कैंप के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया था। शहबाज शरीफ को यहां जोश में आकर आर्मी टैंक पर चढ़ते देखा गया। इसी टैंक से उन्होंने ठीक उसी जोश से सैनिकों को संबोधित किया, जिस जोश से पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रेस ब्रीफिंग कर लगातार आम जनता को मौजूदा स्थिति से वाकिफ करा रहा था। उस तरफ पाकिस्तान के आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी भी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब से विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग शुरू की। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर भारत ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था, लेकिन बाद में सीजफायर के ऐलान के बाद नए शेड्यूल के साथ 17 मई से आईपीएल दोबारा कराने का ऐलान किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान कैसे पीछे रहने वाला था। पाकिस्तान ने भी अपनी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को 9 मई को स्थगित कर दिया था, लेकिन भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने 17 मई से पीएसएल को दोबारा शुरू कराने का ऐलान किया है। हास्यास्पद है कि पाकिस्तान तारीख भी कॉपी करने से बाज नहीं आया। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां सुरक्षा की समीक्षा करते हुए पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथ लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से संभावित खतरे को लेकर कहा कि मैं श्रीनगर की धरती से पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? राजनाथ के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया और उसने बिल्कुल इसी भाषा को दोहराया। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत के परमाणु हथियारों की बात उठाते हुए झूठे दावे किए। सिराज/ईएमएस 17 मई 2025