भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशबाग थाना में रहने वाली बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार रात घर में फांसी लगा ली। हालांकि हादसे पर नजर पड़ते ही परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि छात्रा 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद से काफी डिप्रेशन में थी। पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग में रहने वाले संजय सेन सैलून की दुकान चलाते है। उनकी 18 साल की बेटी शिवानी सेन ने इस साल बारहवीं की परीक्षा दी थी। तीन दिन पहले आए रिजल्ट में पता चला की वह फेल हो गई है। रिजल्ट आने के बाद से ही शिवानी काफी गुमसुम रहती थी। शुक्रवार शाम को वह मां के साथ घर पर थी, वहीं उसका भाई और पिता काम के चलते घर से बाहर थे। देर शाम करीब सात बजे शिवानी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बाद में जब मां की नजर उस पर पड़ी तब उन्होंने शोर मचाया। उनकी आवाजे सुनकर पहुंचे पड़ोसियो ने की मदद से शिवानी को फंदे से उतारकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। जॉच टीम के मुताबिक परिजनों ने शिवानी के परिजनो ने शुरुआती जांच में फेल होने के बाद काफी चुपचाप रहने और खाना भी नहीं खाने की बात बताई है। परिवार वालो का कहना है कि फेल होने पर मानिसक तनाव में आकर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से पुलिस अन्य बिंदुओ पर भी जांच कर रही है। जुनेद / 17 मई