राज्य
17-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) इंदौर मेट्रो के गांधीनगर से सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर एससी-03 स्टेशन तक का होने वाला उद्घाटन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह उदघाटन 20 मई को होना था जो अब नहीं होगा। इन्दौर मेट्रो के इस तीन स्टेशन के बीच के कमर्शियल रन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करने वाले थे। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जिसके चलते अब 31 मई को इन्दौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। भोपाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुअली शुभारंभ कर सकते हैं। वहीं मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी आयएएस एस कृष्ण चैतन्य प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण पर गए हैं, उनके लौटने तक प्रभार संकेत एस भोंडवे (भाप्रसे) के पास रहेगा। प्रभारी एमडी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन नितिन भोंडवे ने प्रभार मिलने के बाद इंदौर मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन द्वारा एससी-03 स्टेशन से गाँधी नगर स्टेशन तक की यात्रा की एवं स्टेशन तथा डिपो का गहन स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम, आईडीए, मेट्रो अधिकारियों, कनसल्टेंट, परियोजना संवेदकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आम यात्रियों से संबंधित सुविधाओं जैसे एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स (आगमन प्रस्थान) स्थल, टिकट काउन्टर, सूचना प्रदर्शन प्रणाली, मेट्रो ट्रेन में यात्रियों संबंधित सुविधाओं-आपातकालीन द्वार, बटन इत्यादि के साथ-2 स्टेशन स्थल पर साफ-सफाई विशेष ध्यान के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो डिपो का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं समीक्षा बैठक की। स्थल निरीक्षण तथा समीक्षा बैठक में उनके साथ निगमायुक्त शिवम वर्मा, प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार, शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल (भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत, महाप्रबंधक सिविल (एलेवेटेड), राजीव कुमार गोयल, महाप्रबंधक (एडमिन) के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आनन्द पुरोहित/ 17 मई 2025