एकजुटता से हासिल होंगे अधिकार- चन्द्रिका सिंह बस्ती (ईएमएस)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय अधिवेशन के बाद प्रथम बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में हुई। बैठक में जुलाई से सदस्यता अभियान, ब्लाकों का अधिवेशन, शिक्षकों के चयन वेतनमान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। रूधौली ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय और कोषाध्यक्ष रामस्वरूप, प्रचार मंत्री सोनी सोनवानी और बृजेश कुमार को संगठन विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता पर कार्यवाही करते हुए संघ से निष्कासित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता से ही हमें अपना अधिकार मिल सकेगा। हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहना होगा। संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त होकर जो अनुशासनहीनता करेगा उसे संगठन से बाहर किया जाएगा। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि ब्लाकों के सभी पदाधिकारी जुलाई से सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शिक्षकों को संघ का सदस्य बनाएं ताकि समय से ब्लॉकों का अधिवेशन कराया जा सके। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं जिला स्तर पर लंबित हैं उन सभी का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन वेतनमान लगना है जिसके लिए क्रमबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है जल्द ही सभी का चयन वेतनमान लग जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्य्क्ष राजकुमार तिवारी, प्रताप नारायण चौधरी, शिवरतन, उमाकांत शुक्ल, राजेश गिरी, प्रमोद सिंह, विवेक सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश मिश्र, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, सुरेश गौड़, बिंदेश्वरी मिश्रा, वेद उपाध्याय, हरेंद्र यादव, गौरव चौधरी, अविनाश दूबे, लालचंद, विजय भारती, विवेक सिंह, शिल्पी पाण्डेय, रीना कनौजिया, बृजेश सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अनिल पाठक, राकेश पाण्डेय, रुकनुद्दीन, प्रशांत बरगाह, बब्बन पाण्डेय, राम रंग, दौलतराम, प्रदुम्न द्विवेदी, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, नंदलाल, संतोष पाण्डेय, आज्ञाराम, अश्वनी सिंह, मुरलीधर, विजय यादव, मनोज उपाध्याय, शेषनाथ, मुक्तेश्वर यादव, रजनीश, संजय यादव, रामस्वरूप, रमाशंकर लाल, आनंद पाण्डेय, अशोक चौधरी, सुरेंद्र सिंह यादव, माखनलाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सनद पटेल, अनीस अहमद, बृजेश चौधरी, चंद्रभूषण, अमरेंद्र सिंह, उमाशंकर, अमित सिंह, रजनीश यादव, गौरव चौधरी, शेषना, मनोज उपाध्याय, मंगला प्रसाद, धर्मेंद्र, असद जमाल, आशीष दुबे, विनोद यादव, हरि गोपाल, रवि प्रताप, राजपति, हरिशंकर, अभिषेक, धर्मराज यादव, विनय शंकर, प्रभाकर पटेल, राम भवन, अनुराग श्रीवास्तव, राजकुमार मधुकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। .../ 17 मई /2025