क्षेत्रीय
17-May-2025


खैरागढ़(ईएमएस)। थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में पारिवारिक विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया।छोटे भाई ने शादी को लेकर उपजे विवाद में अपने बड़े भाई की बांस की बल्ली से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और आरोपी भाई फरार है। मृतक प्रदीप मंडावी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस के अनुसार, छोटा भाई राकेश मंडावी लंबे समय से शादी न होने को लेकर नाराज था। उसे शक था कि उसके बड़े भाई ने ही जानबूझकर उसकी शादी नहीं कराई। शुक्रवार रात इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में राकेश ने घर में रखी बांस की बल्ली से प्रदीप के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में गांव में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस परिवार में पहले ही एक मंझले भाई की आत्महत्या हो चुकी है। अब छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी, जिससे यह पूरा परिवार त्रासदी का शिकार हो गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 मई 2025