राष्ट्रीय
17-May-2025


आईएसआई दे रहा हर तरह की मदद नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान से भारत का तनाव भले ही कम हुआ हो, लेकिन भारत में अशांति फैलाने के एजेंडे पर आईएसआई अभी भी काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आईएसआई ने युद्धविराम की घोषणा के बाद खालिस्तान समर्थकों को हवा देना शुरु कर दिया है, जिससे वे भारत में कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सके। आईएसआई कनाडा में खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू और दूसरे खालिस्तानी आतंकियों की मदद कर रहा है। आंतकियों के द्वारा पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने में जुट गया है। खालिस्तानी आतंकियों की साजिश भारत में पुलिस थानों, सेना व सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की है। साजिश को अंजाम देने के लिए बीते कुछ दिनों में एक नया पैटर्न दिखाई दिया है। फरार खालिस्तानी आतंकी फिर से भारत आने लगे हैं, ताकि किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सके। खुफिया एजेंसियों ने इस लेकर देश की सभी सुरक्षा जांच एजेंसियों को आगाह किया है। इसके बाद से एनआईए पंजाब-दिल्ली-चंडीगढ़ पुलिस व अन्य राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। कुछ राज्यों पर कार्रवाई भी की गई है। पहला नाभा जेल ब्रेक का आरोपी और 10 लाख का इनामी आतंकी कश्मीर सिंह 9 साल बाद भारत लौटा और बिहार से गिरफ्तार हुआ। दूसरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हैरी मनीमाजरा से पिस्टल के साथ पकड़ा गया, जो चंडीगढ़ में हमला करना चाहता था। तीसरा चंडीगढ़ पुलिस ने बीते हफ्ते बीकेआई के 2 सक्रिय खालिस्तानी आतंकी जोबनजीत सिंह और सुमनदीप सिंह को आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था। ये अमृतसर के पुलिस थाने पर बम से हमला करने के मामले में वांटेड थे। चौथा बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकी अमृतसर थाने पर ग्रेनेड से हमला करने पहुंचे थे, लेकिन गिरफ्तार हो गए। खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे खालिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट को इंटरसेप्ट किया है। ये सभी बॉट संचालित अकाउंट हैं और इनमें खुद को भारतीय दर्शाया गया है। आशीष दुबे / 17 मई 2025