राष्ट्रीय
17-May-2025


कपूरथला(ईएमएस)। कपूरथला पुलिस ने सूडान के नागरिक मोहम्मद वादा बाला यूसुफ की हत्या का मामला 12 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने आठ में से छह आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार किया है। 15 मई को गांव महेड़ू में दो सूडानी नागरिकों पर उनके पीजी के बाहर चाकुओं से हमला किया गया था। इस हमले में मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ (24) की मौत हो गई थी। दूसरे छात्र अहमद मोहम्मद नूर (25) की शिकायत पर थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी गौरव तूरा के अनुसार एसपी फगवाड़ा रूपिंदर भट्टी के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गईं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी अभय राज को चाकू मारने का जिम्मेदार माना गया है। विनोद उपाध्याय / 17 मई, 2025