राज्य
17-May-2025
...


* लॉयन सुरेन्द्र को अध्यक्ष, लॉयन दर्शन को दिया गया सचिव का जिम्मा कोरबा (ईएमएस) लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल ने सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इसके अंतर्गत अध्यक्ष के रूप में लॉयन सुरेन्द्र कुमार डनसेना को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं लॉयन दर्शन अग्रवाल सचिव के रूप में कार्य करेंगे। निवृत्तमान अध्यक्ष पीएमजेएफ लॉयन पवन अग्रवाल (ऑटो सेंटर) को जोन चेयरमेन बनाया गया है। नई कार्यकारिणी में लॉयन पार्वती दास प्रथम उपाध्यक्ष, लॉयन श्यामल मल्लिक द्वितीय उपाध्यक्ष, सह सचिव लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सुभाष अनंत, टेलट्विस्टर लॉयन संदीप कंवर, टेमर लॉयन कमल मित्तल, पीआरओ मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लॉयन मनोज गुप्ता, मेम्बरशीप चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन पवन अग्रवाल, एलसीआईएफ चेयरपर्सन लॉयन नूतन राजवाड़े, सर्विस चेयरपर्सन लॉयन भोजराम राजवाड़े, मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक पीएमजेएफ लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल एवं संचालक मंडल में लॉयन नूतन राजवाड़े, लॉयन आशीष अग्रवाल, एमजेएफ लॉयन पवन अग्रवाल एवं लॉयन संदीप कंवर आदि शामिल हैं। मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक पीएमजेएफ लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सेवा कार्यों को नई ऊंचाईयों तक ले जाने अपील की। 17 मई / मित्तल