गुमठी, काउंटर, ठेले, काउंटर, पाईप, कुर्सी, टेबिल, कैरेड आदि सहित विभिन्न प्रकार का 05 ट्रक सामान तथा 06 डम्पर रेत, गिट्टी जप्त किए भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत सड़कों, फुटपाथो व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध झुग्गी, गन्ने की चरखी, प्लास्टिक के बर्तन, गुमठी, ठेले, बैंच व दुकानों के बाहर रखा गया सामान आदि हटाया और गुमठी, ठेले, काउंटर, फाईबर स्टूल, फाईबर कुर्सी, फाईबर टेबिल, पन्नी, स्टेण्ड बोर्ड, लोहे के पाईप व कैरेड सहित 05 ट्रक सामान तथा 06 डम्पर रेत, गिट्टी आदि जप्त करने की कार्यवाही भी की। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही को सहयोग देते हुए कोलार बांसखेड़ी राजदेव कालोनी में अवैध रूप से बनीं झुग्गी को हटाया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को माता मंदिर, हर्षवर्धन नगर, न्यू मार्केट, पॉलीटेक्निक, लिंक रोड नंबर 01, 02 तथा 03, जवाहर चैक, टी.टी.नगर, रंगमहल, करोद मंडी, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चैराहा, करोद चैराहा, मंगलवारा, शाहपुरा ई-7, स्टेट बैंक चौराहा, शालीमार काम्प्लेक्स, गांधी नगर, झूलेलाल मार्केट, जेके रोड, आईटीआई, कोलार बांसखेड़ी, बिट्ठन मार्केट, एम.पी.नगर जोन-01, कोलार सर्वधर्म से बीमाकुंज तक, लालघाटी, विजय नगर, दाता कालोनी ब्रिज, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01 की ओर सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए शाहपुरा क्षेत्र में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल हटाई साथ ही सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर रखी गई गन्ने की चरखी, प्लास्टिक के बर्तन, गुमठी, ठेले, बैंच तथा दुकानों के बाहर रखा गया सामान आदि को हटवाया और करोद, बेस्ट प्राइज, 80 फिट रोड क्षेत्र में अवैध रूप से रखी गई 05 डम्पर रेत, 01 डम्पर गिट्टी, फर्सियां व ईंटे आदि के अलावा अन्य क्षेत्रों से 02 गुमठी, 05 काउंटर, 21 ठेले, 36 फाईबर स्टूल, 02 पन्नी, 24 स्टेण्ड बोर्ड, 06 टेबिल, 07 लोहे के पाईप, 30 फाईबर कुर्सियां, 10 कैरेड सहित लगभग 05 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान व अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही को सहयोग देते हुए कोलार बांसखेड़ी राजदेव कालोनी में अवैध रूप से बनीं झुग्गी को हटाया। निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 17 मई, 2025