राष्ट्रीय
17-May-2025


मुंबई,(ईएमएस)। कैंसर जिसका नाम लेते ही रुह कांप जाती है। इसने बीमारी ने अब तक कितने ही फिल्म स्टार्स की जान ली है। अब इस बीमारी से 44 साल की जानी-मानी सिंगर जंग हार गई। ये सिंगर असमिया सिंगर गायत्री हजारिका है। उन्होंने 16 मई को गुवाहाटी के अस्पताल में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलन कैंसर से सिंगर जंग लड़ रही थी और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गायत्री हजारिका ने शुक्रवार दोपहर 2:15 पर अंतिम सांस ली। गायत्री हजारिका के निधन की खबर से संगीत जगत में मातम छा गया और हर कोई सिंगर के निधन पर शोक जता रहा है। अस्पताल के प्रबंध डायरेक्टर ने सिंगर की मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि फेमस असमिया सिंगर गायत्री हजारिका के पार्थिव शरीर को शाम 6 से 8 बजे तक श्रद्धांजलि के लिए रखा गया। सिराज/ईएमएस 17मई25 ------------------------------