क्षेत्रीय
17-May-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ जोन 2 अधिकारियों को साथ लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे है और सफाई करवा रहे है, ताकि बारिश में कहीं जल का भराव की समस्या उत्पन्न ना हो। आज नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 के अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 के क्षेत्र में नाला सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया और आवश्यक निर्देश दिए। सभापति ने जोन 2 जोन कमिश्नर को नारायणा हॉस्पिटल के समीप के नाले सहित जोन क्षेत्र के अन्य नालों में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सुधार और मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने जोन कार्यालय से संधारण मद के अंतर्गत 3 लाख रूपये स्वीकृत करने के निर्देश दिए है। सभापति ने देवेन्द्र नगर सेक्टर - 2 के जाम बड़े नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए है। देवेन्द्र नगर पुलिस थाना के पास जल भराव की समस्या को दूर करने वहाँ नाले के ऊपर निर्मित दो दुकानों के सम्बंधित संचालकों को तत्काल नोटिस जारी कर दुकान के दस्तावेज परीक्षण और जाँच हेतु मांगने के निर्देश दिए है। सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने पुराना बस स्टेण्ड पंडरी मुख्य मार्ग की नाली की सफाई छोटी पोकलेन मशीन से करवाने और नाली पर बनाये गये पाटों को तोड़कर नाली की तले तक सफाई करवाकर बारिश पूर्व सुगम निकास कायम करने निर्देशित किया है. सभापति ने दुर्गा नगर में छोटी नालियों की सभी गलियों में मेन्युअल सफाई टीम भेजकर करवाने के निर्देश दिए है। सभापति सूर्यकान्त राठौड़ से निरीक्षण के दौरान दुर्गा नगर के रहवासियों से शिकायत की कि नगर निगम रायपुर के बारह मासी बोर पर वहाँ पट्टा क्रय करने वाले एक व्यवसायी द्वारा बोर पर अवैध कब्जा जमा लिया है और निगम के बोर को बन्द कर दिया है। सभापति ने जोन कमिश्नर को बोर को कब्जामुक्त करवाकर बोर प्रारम्भ करवाकर दुर्गा नगर के रहवासियों को पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। सभापति ने पंडरी कपड़ा बाजार में एक बड़े माल संचालक द्वारा माल के पीछे नाली पर बनाये गए अवैध पाटे को तोड़कर नाली सफाई करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है। सभापति ने वार्ड क्रमांक 28 के क्षेत्र में पंडरी कपड़ा बाजार से मधु पिल्ले स्कूल तक जल के भराव की समस्या दूर करने नाला निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। सत्यप्रकाश/किसुन/17 मई 2025