सेना के पराक्रम को किया नमन, भारत माता की आरती के साथ हुआ यात्रा का समापन गुना (ईएमएस)| भारतीय सेना की बहादुरी और हाल ही में सम्पन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता को सम्मानित करने के उद्देश्य से शनिवार को गुना शहर में एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक संगठन के बैनर तले आयोजित यह यात्रा न केवल वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, कृतज्ञता और जनसहभागिता का अद्वितीय उदाहरण भी बनी। तिरंगा यात्रा का आरंभ शनिवार शाम 5 बजे शास्त्री पार्क गुना से हुआ। यह यात्रा लक्ष्मीगंज, बापू पार्क, सुगन चौराहा, सदर बाजार, नीचला बाजार, रपटा, हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहा पर पहुंची, जहां भारत माता की आरती के साथ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग पर यात्रा का स्वागत फूल वर्षा और भारत माता की जयघोष के साथ किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक, महिला संगठन, धार्मिक संगठन, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पेंशनर्स, अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा का आयोजन भारतीय सेना के पराक्रम के प्रति आभार प्रकट करने के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया। सेना के सम्मान में एकजुट हुआ समाज इस आयोजन को सफल बनाने में सर्व समाज गुना सहित विभिन्न संगठनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यात्रा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सेना के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी वीरतापूर्ण कार्रवाई में हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया। यात्रा में भारत माता की आकर्षक झांकी, बग्घी, घोड़े, डीजे और बैंड के साथ देशभक्ति गीतों की गूंज रही। लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे यात्रा में भाग लेकर भारत माता और भारतीय सेना के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया। यह तिरंगा यात्रा गुना शहर के इतिहास में न केवल देशभक्ति की मिसाल बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि जब बात देश की आन-बान-शान की हो, तो समाज एकजुट होकर सेना के पीछे खड़ा रहता है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)