राज्य
09-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले के किसानों से उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है। विभाग ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए इंदौर जिले को कई घटकों में भौतिक-वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए हैं। इस योजना के अंतर्गत किसान फलक्षेत्र विस्तार (जैसे ड्रैगन फ्रूट, आम, अमरूद, लीची, अनार, नींबू), संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, प्याज और लहसुन क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार (कट फ्लावर, बल्बस फ्लावर, लूज फ्लावर), मसाला क्षेत्र विस्तार (बीजीय और कंद्रीय मसाला), तथा जीर्णोद्वार/जीर्ण वृक्षारोपण का प्रतिस्थापन जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कैनोपी प्रबंधन, संरक्षित खेती (पॉली हाउस में कार्नेशन और जरबेरा की खेती), प्लास्टिक मल्चिंग, हाइड्रोपोनिक्स और एरोपोनिक्स, सब्जी फसलों के लिए सहायता प्रणाली, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, जैविक खेती (वर्मीकम्पोस्ट यूनिट), बागवानी यंत्रीकरण (जैसे नेपसेक स्प्रेयर) और फसलोपरांत प्रबंधन जैसी योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in पर पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यालय या दूरभाष क्रमांक 0731-2700814 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/9 जुलाई 2025