क्षेत्रीय
17-May-2025


बैतूल(ईएमएस)। बैतूल के थाना चिचोली क्षेत्र के झापल गाँव में कॉलर के भाई ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 16-05-2025 को रात्रि 06:55 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल चिचोली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक विजय ऊईके पायलेट चेतन यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 38 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित व्यक्ति को एफ. आर. व्ही. से शासकीय अस्पताल चिचोली पहुँचाया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से व्यक्ति को समय पर उपचार मिला। जुनैद / हरि / 17 मई, 2025