भोपाल(ईएमएस)। दिनांक-12.05.2025 को बाणगंगा चौराहा पर स्कूल बस से घटित दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार दिनांक-17.05.2025 को नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा शहर के प्रमुख 19 स्थानों पर स्कूल/कॉलेज एवं यात्री बस के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 152 बसों को चेक किया गया तथा 40 बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही अभियान 31/05/2025 तक निरंतर जारी रहेगी। नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करे, तथा अपने वाहनों में उक्त प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग नहीं करें। यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें। जुनैद / हरि / 17 मई, 2025