लंदन (ईएमएस)। अमेरिका के सोलर फार्म में चीनी कंपनियों के बनाए गए पार्ट्स में कुछ ऐसी चीजें मिली हैं जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है ये हैं ‘किल स्विच’ एक ऐसा बटन जिसे दबाकर चीन पल भर में अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के पावर ग्रिड को तबाह कर सकता है। खुफिया एजेंसियों के होश तब उड़ गए जब इंजीनियरों ने पावर इनवर्टर के अंदर छोटे-छोटे कम्युनिकेशन डिवाइस खोज निकाले ये इनवर्टर सोलर एनर्जी सिस्टम का सबसे जरूरी हिस्सा होते हैं जो उन्हें पावर ग्रिड से जोड़ते हैं आमतौर पर इन इनवर्टर को दूर से अपडेट और ठीक करने के लिए एक्सेस किया जा सकता है लेकिन सुरक्षा के लिए फायरवॉल लगाए जाते हैं ताकि चीन से सीधा संपर्क न हो सके लेकिन शातिर चीनने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने जब इन उपकरणों को खोलकर जांचा तो उनके अंदर ऐसे कम्युनिकेशन डिवाइस मिले जिनका कहीं कोई ज़िक्र नहीं था ये डिवाइस फायरवॉल को चकमा देकर इनवर्टर को दूर से बंद कर सकते हैं या उनकी सेटिंग बदल सकते हैं सोचिए अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा? पूरा पावर ग्रिड ठप हो जाएगा, बिजली गुल हो जाएगी और अंधेरे में पूरा देश डूब जाएगा एक खुफिया सूत्र ने तो यहां तक कह दिया कि इसका सीधा मतलब है कि ग्रिड को फिजिकली तबाह करने का एक बिल्ट-इन तरीका मौजूद है यह खुलासा इस डर को और बढ़ा रहा है कि चीन के पास पश्चिमी देशों के पावर ग्रिड को पल भर में मिट्टी में मिलाने की क्षमता है खासकर तब, जब पश्चिमी देश अपनी ग्रीन एनर्जी के लिए चीनी सामान पर बुरी तरह से निर्भर हैं। ब्रिटेन के सोलर पैनल में भी चीन समेत कई देशों के पार्ट्स इस्तेमाल होते हैं हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि ये ‘किल स्विच’ यूके के विंड या सोलर फार्म में लगे पावर कन्वर्टर्स में भी मौजूद हैं या नहीं लेकिन शैडो एनर्जी मिनिस्टर एंड्रयू बॉवी ने फौरन सरकार से ग्रीन पावर की तरफ बढ़ने की योजनाओं को रोकने और उनकी जांच करने की मांग की है हालांकि सूत्रों ने उन चीनी इनवर्टर और बैटरी बनाने वाली कंपनियों के नाम बताने से इनकार कर दिया है जिनके सामान में ये खतरनाक डिवाइस मिले हैं यह भी नहीं बताया गया कि कुल कितने ऐसे उपकरण बरामद हुए हैं लेकिन इस ‘घातक’ खोज ने पहले कभी सुर्खियां नहीं बटोरी थीं और अमेरिकी सरकार ने भी सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं किया है। वीरेंद्र/ईएमएस 18 मई 2025