18-May-2025


कोरबा (ईएमएस) ऑल इंडिया लीनेस क्लब कोरबा की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए सीएसईबी चौक के समीप स्थित विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) के सामने प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है, जो राहगीरों की प्यास बुझा रहा है। प्याऊ घर का उद्घाटन लीनेस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट डॉ. अंजना सिंह, प्रशासनिक डिस्ट्रिक्ट सचिव ममता रानी वासन, कोषाध्यक्ष कमल जीत कौर, रश्मि श्रीवास की उपस्थिति में किया है। प्याऊ घर में पानी पीने पहुंचे राहगीरों को क्लब की ओर से बिस्टिक बांटे गए। 18 मई / मित्तल