इन्दौर (ईएमएस) पंचांग अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। जिसकी चलते इस वर्ष शनि जयंती अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख अनुसार 27 मई को मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां शहर के सभी शनि धामों और मंदिरों में जारी है। जवाहर मार्ग स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भी शनि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शनिदेव का अभिषेक फूल बंगला, भगवान के जन्म की महाआरती होगी। स्वर्ण श्रृंगार व 56 भोग आयोजित किए जाएंगे। पं. बालकृष्ण जोशी ने बताया जयंती पर शाम को पुनः महाआरती होगी। मंदिर के आसपास विद्युत सज्जा की जाएगी। मंदिर पर होने वाले अनुष्ठानों में अनेक आचार्य और मंदिर से जुटे भक्त बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सभी भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 18 मई 2025