* रोज देते हैं खाना, घायल का कराते हैं इलाज कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम दीपका नगर पालिका क्षेत्र में कुछ युवाओं ने दुधारू पशु की सेवा करने अनूठी पहल की है। हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने गौ-भोज सेवा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को नगर के समाजसेवियों और आम नागरिकों का भी समर्थन मिला। जानकारी के अनुसार युवाओं ने नगरवासियों से फल, सब्जी और अन्य भोज्य सामग्री एकत्र की। इस भोजन को बुधवारी बाजार गेवरा, बजरंग चौक, आजाद चौक और प्रगति नगर कॉलोनी की सड़कों पर घूमने वाले दुधारू पशु को खिलाया। टीम में 50 से अधिक युवा शामिल हैं। ये लोग रोज इनको भोजन कराते हैं। अगर कोई दुधारू पशु नाली में फंस जाए या किसी मुसीबत में हो, तो उसका रेस्क्यू भी करते हैं। कोई भी सूचना मिलते ही टीम के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं। दीपका के समाजसेवी हरमन सिंह, अंकुश साहू और गोविंद साहू ने इस अभियान की अगुवाई की। गोविंद साहू ने बताया कि सड़क हादसों में घायल होने वाले दुधारू पशु का भी टीम इलाज कराती है।युवाओं का कहना है कि इस सेवा से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है। वे इस कार्यक्रम को भविष्य में भी जारी रखेंगे। इस पहल से प्रेरित होकर और लोग भी जुड़ रहे हैं। 18 मई / मित्तल