एफबीआई निदेशक ने घटना को आतंकवादी कृत्य बताया वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बम धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके को आतंकवादी कृत्य घोषित करते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई। बताया जा रहा है कि अमेरिकी रिप्रोडक्टिव सेंटर के बाहर एक कार खड़ी थी उसके आसपास ही यह भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में एफबीआई के लॉस एंजिल्स फील्ड ऑफिस के सहायक निदेशक ने इस घटना को आतंकवाद का कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आतंकवाद है या फिर घरेलू आतंकवाद का मामला। जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने फिलहाल और कोई विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है। अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर के डॉक्टर अब्दुल्ला ने धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विस्फोट की आवाज सुनकर सभी सहम गए थे लेकिन उन्होंने दृढ़ता दिखाते हुए कहा कि इस तरह के हादसे उन्हें डरा नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्लिनिक अपने मरीजों की सेवा जारी रखेगा। पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत इकट्ठा करने के साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं। सिराज/ईएमएस 18मई25 ----------------------------