यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग कीव,(ईएमएस)। रूस ने यूक्रेन बड़ा ड्रोन हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट में यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला युद्ध की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। हमले के बाद यूक्रेनी शहरों में तबाही के मंजर सामने आया है। हमले में कीव क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस हमले में रूस ने 273 ड्रोन से हमले किए। यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक रूस ने ज्यादातर हमले कीव के केंद्रीय क्षेत्र और देश के पूर्वी हिस्सों ड्निप्रोपेत्रोव्स्क व डोनेस्क क्षेत्रों को निशाना बनाया। इससे पहले फरवरी 2025 में रूस ने 267 ड्रोन हमले किए थे। बता दें हाल ही में इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच तीन साल बाद हुई शांति वार्ता विफल हो गई थी। दोनों पक्षों ने केवल कैदियों के आदान-प्रदान का समझौता किया, लेकिन युद्ध विराम पर कोई सहमति नहीं बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर सकते हैं ऐसा संकेत उन्होंने खुद दिया है। रविवार तड़के लगातार हमलों में कीव क्षेत्र के ओबुखिव जिले में 28 साल की एक महिला की मौत हुई जबकि एक 4 साल का बच्चा समेत कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में कई आवासीय इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। वहीं यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने दावा किया है उसने 88 ड्रोन मार गिराए हैं, जबकि 128 नकली ड्रोन बिना किसी नुकसान पहुंचाए गिर गए। कीव और इसके आसपास के क्षेत्रों में नौ घंटे तक हवाई हमले की चेतावनी जारी रही। यूक्रेन के डिसइन्फॉर्मेशन सेंटर के प्रमुख ने कहा कि रूस ने हमेशा वार्ता के समय धमकाने के लिए युद्ध का सहारा लिया है। पिछले दिनों भी रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक बस पर हमला किया था, जिसमें नौ नागरिकों की मौत हो गई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे जानबूझकर हमला करार देते हुए रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है। रूस ने हालांकि दावा किया था कि उन्होंने एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। सिराज/ईएमएस 18मई25 -------------------------------