राज्य
19-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम गेरवाघाट बायपास मार्ग पर रोड किनारे स्ट्रीट लगाने के बाद बिजली कनेक्शन दे दिया गया है। मार्ग पर पुल के आगे बीच सड़क पर गड्ढे करने के बाद केबल बिछाकर दूसरे छोर की स्ट्रीट लाइट में आपूर्ति दी गयी हैं। मगर उक्त गड्ढे पर डामर ठीक से नहीं भरा गया है। चूंकि सड़क के एक किनारे से दूसरे छोर तक केबल के आकार जितना पतला गड्डा किया है, इस कारण चालक को दूर से गड्ढे नजर भी नहीं आते। नजदीक पहुंचने पर अचानक ब्रेक लगाने पर चालक वाहन से नियंत्रण नहीं रख पाते। 19 मई / मित्तल