19-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। मुकुल छाबड़ा ने प्रतिष्ठित फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में जगह बनाकर विश्व में भारत का नाम चमकाया है। मुकुल छाबड़ा स्क्रैप अंकल एप के संस्थापक हैं। उन्हें फोर्ब्स की ओर से जारी सूची में उपभोक्ता एवं उद्यम प्रौद्योगिकी श्रेणी के तहत शामिल किया गया है। दिल्ली में कालकाजी निवासी मुकुल मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। इस उपलब्धि पर उनके पिता केवल कृष्ण और मां पूनम रानी ने खुशी जताते हुए कहा कि घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्हें बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है। फोर्ब्स की ओर से हर साल विभिन्न श्रेणियों में जारी होने वाली सूची में एशिया पैसिफिक रीजन के 30 वर्ष से कम उम्र के ऐसे युवाओं को शामिल किया जाता है, जिन्होंने उद्यम, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खेलकूद व मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रभाव डाला है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मई/2025