राष्ट्रीय
19-May-2025


-चित्तूर में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत विजयनगरम,(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में चार बच्चों की एक बंद कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना विजयनगरम छावनी के अंतर्गत द्वारपुडी गांव में हुई। वहीं एक अन्य घटना में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार को एक और दुखद घटना हुई, जिसमें तीन बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। यह घटना कुप्पम मंडल के देवराजपुरम में हुई. मृतकों में शालिनी (5), अश्विन (6) और गौतमी (8) है। पुलिस के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के चार बच्चे खेलते समय एक खड़ी कार में जाकर कर बैठ गए। कार के दरवाजे बंद हो जाने से वे अंदर ही फंस गए। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता ने सुबह से उन्हें नहीं देखा तो तलाश शुरू की गई। इसके बाद बच्चों के शव महिला मंडली ऑफिस के पास खड़ी एक कार में मिले। पुलिस ने बताया कि उदय (8), चारुमति (8), करिश्मा (6) और मनस्वी (6) रविवार की सुबह खेलने घर से निकले थे। चारुमति और करिश्मा बहनें थीं, जबकि दो उनके साथी थे। खेलते-खेलते वह वहां खड़ी कार के पास पहुंच गए चूंकि कार के दरवाजे बंद नहीं थे, इसलिए बच्चे कार में बैठ गए। फिर गलती से दरवाजे लॉक हो गए, जिससे वे अंदर फंस गए। दम घुटने से चारों की मौत हो गई। चार बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया। बता दें अप्रैल में तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में बंद कार में फंसने से दो लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। यह घटना चेवेल्ला मंडल के दामरागिड्डा गांव में हुई थी। चार और पांच साल के दो चचेरे भाई, जो एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे, घर के बाहर खेलते समय एक खड़ी कार में बैठ गए। कार के दरवाजे गलती से बंद हो गए, जिससे बढ़ती गर्मी में बच्चे लंबे समय तक कार के अंदर ही फंसे रहे। काफी देर तक लापता रहने के बाद परिवार के सदस्यों ने लड़कियों की तलाश शुरू की. आखिरकार वे वाहन में बेहोशी की हालत में मिलीं और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सिराज/ईएमएस 19मई25