खेल
20-May-2025
...


शाम 7:30 बजे से होगा मैच मुंबई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा। इस मुकाबले में दोनो ही टीमें जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पक्की करने उतरेंगी। इस मैच में दोनो ही टीमें जीत की दावेदार हैं पर मुम्बई इंडियंस को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में उसका प्रदर्शन दिल्ली से बेहतर रहा है जिसका लाभ भी उसे मिलेगा। प्लेऑफ के बचे हुए एक स्थान के लिए अब ये दोनो ही दावेदार हैं क्योंकि एक अन्य दावेदार लखनऊ सुपरजायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद से हुए मुकाबले में हार से दौड़ से बाहर हो गयी हैं। वहीं गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गयी हैं। अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस सत्र में दिल्ली ने शुरुआती मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की थी पर पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है जिसके कारण उसपर दबाव रहेगा। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज भी लय में नजर नहीं आ रहे। वहीं दूसरी ओर मुम्बई को शुरुआती मैच में हार मिली थी पर एक बार जीत की लय मिलने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अंकों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं । वहीं दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक हैं और इस स्तर पर आने के बाद दोनों के पास ही प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। एक जीत से जहां मुम्बई 16 वहीं दिल्ली 15 अंकों पर पहुंच जाएगी। ऐसे में कैपिटल्स को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत है , वहीं मुम्बई के लिए एक जीत ही काफी है। दोनों टीमों को अपने अंतिम मैच पंजाब किंग्स से खेलने हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी लय में हैं जिसका लाभ उसे मिलेगा। इस मैच में जीत से मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी पर वह हारी तो 24 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर उसका प्लेऑफ में जाना तय होगा। अगर इस मैच में दिल्ली जीती तो मुम्बई बाहर हो जाएगी। वहीं अगर पंजाब जीती तो मुम्बई प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। इस मैच में मुम्बई के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे। इस कारण वह सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उनका लक्ष्य इस मैच में हर हाल में अपनी टीम को जीत दिलाने का रहेगा। मुंबई की टीम इस मैच में रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश का पूरा लाभ उठाना चाहेगी। ये दोनो ही इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो जाएंगे। मुम्बई की बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित और तिलक वर्मा पर आधारित रहेगी। वहीं गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के हाथ में रहेगी। वहीं दिल्ली को अपने शीर्ष तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कमी खलेगी। स्टार्क भारत-पाक संघर्ष के दौरान आईपीएल स्थगित होने पर स्वदेश लौट गये थे। उसके बाद वह नहीं लौटे हैं। स्टार्क के नहीं होने पर पिछले मैच में दिल्ली को गुजरात के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी केएल राहुल पर ही निर्भर है। पिछले मैच में स्टार्क की जगह शामिल मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें अन्य गेंदबाजों का सहयोग नहीं मिला। स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा रहा है और ऐसे में उनसे मुम्बई के बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु कुमार, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025