:: बालक-बालिका फुटबॉल स्पर्धा में 450 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम :: इन्दौर (ईएमएस)। स्व. पूरणमल खंडेलवाल एवं गीता रामेश्वर ट्रस्ट तथा साई धाम यूनाइटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन बालक-बालिका फुटबॉल स्पर्धा में साई धाम यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच में से चार वर्गों में खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों के लगभग 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीष्मकालीन शिविर से चयनित बच्चों के लिए किया गया था, जिसमें पाँच आयु वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इन्दौर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव लोकेन्द्र वर्मा, इन्दौर लोहा व्यापारी संघ के सचिव धर्मेंद्र खंडेलवाल, राहुल जोगी, मदन परमारिया, जॉली जोसेफ सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजकों नितिन, अजय एवं ईश्वर ने शिविर एवं स्पर्धा की विस्तृत जानकारी दी। टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर साई धाम यूनाइटेड के गौरांश पाटीदार को चुना गया। विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार रहे :- अंडर-16 (बालक वर्ग) : बेस्ट स्कोरर - अनुभव कांती, बेस्ट गोलकीपर - करण भूरिया, अंडर-18 (बालिका वर्ग) : बेस्ट स्कोरर- आकाशी परमार, बेस्ट गोलकीपर - निकिता उईके अंडर-14 (बालक वर्ग) : बेस्ट स्कोरर - गौरांग विश्वकर्मा, बेस्ट प्लेयर - आह्वान सदाफल अंडर-12 (बालक वर्ग) : बेस्ट स्कोरर - दक्ष पाटीदार, बेस्ट गोलकीपर - अनुराग उईके अंडर-10 (बालक वर्ग) : बेस्ट स्कोरर - ओटू, बेस्ट गोलकीपर - ओम वर्मा इस आयोजन ने न केवल बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि उनके भीतर टीम भावना, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धा का भाव भी विकसित किया। उमेश/पीएम/20 मई 2025