20-May-2025
...


भारतीय मूल का केरल निवासी हैं आरोपी सिंगापुर (ईएमएस)। सिंगापुर एयरलाइंस से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में एक भारतीय मूल के पैसेंजर की निगाहें एक एयरहोस्‍टेस पर इतनी खराब हुई कि वह अपनी सारी हदें भूल गया। 20 साल के भारतीय युवक ने पहले एयरहोस्‍टेस को पीछे से पकड़ कर जबरन खींचकर बाथरूम की तरफ ले जाने लगा। यह घटना प्‍लेन में तब हुई, जब वह आमसान में करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। बता दें कि घटना पर्थ से चांगी एयरपोर्ट जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई है। आरोपी पैसेंजसर की पहचान रजत के तौर पर हुई है और वह मूल रूप से केरल निवासी है। आरोप है कि रजत ने फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ पहले छेड़छाड़ की, और फिर जबरदस्ती बाथरूम में ले गया। घटना के बाद सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर उतरते ही अरेस्‍ट कर लिया गया। इस घटना में एयर होस्टेस बुरी तरह से घबरा गई। उसने गुस्सा का इजहार करते हुए किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुडाया। वहीं, एयर होस्‍टेस का शोर सुनकर क्रू के दूसरे सदस्‍य भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी पैसेंजर को काबू किया। वहीं अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपी रजत ने अपने किए पर कोई सफाई नहीं दी और गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद, अदालत ने रजत को तीन हफ्ते की जेल की सजा सुनाई है। आशीष दुबे / 20 मई 2025