क्षेत्रीय
20-May-2025


सिरोंज (ईएमएस)। बाबा विश्वनाथ की नगरी देवपुर में क्षत्रिय दांगी समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे 121 कुण्डात्मक विशाल श्री विद्या महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। तीर्थ क्षेत्र में महायज्ञ की तैयारियां दांगी समाज द्वारा 1 महीने पहले से की जा रही थी। आयोजन में सहभागी बनने के लिए पहले दिन बड़ी संख्या में समाज बंधु देवपुर पहुंचे थे। यहां पर स्थित कुंड में कलश पूजा के उपरांत शोभायात्रा की शुरूआत हुई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की बेटियां और महिला श्रद्धालु कलश लेकर शामिल हुई। जिसकी आगवानी डीजे से निकल रहे सुमधुर भजनों के माध्यम से हो रही थी। इसके उपरांत समाज के युवा हाथांे में भगवान ध्वज थाम कर चल रहे थे। सबसे अंत में चल रही बग्घी में यज्ञाचार्य पंडित नलिनीकांत शर्मा और भागवत कथा वाचक पंडित मनोहर महाराज विराजित थे। यह कलश यात्रा कुंड परिसर से शुरू होकर हाइवे से होते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। दोपहर में होगी श्रीमद् भागवत कथा, 27 को पूर्णाहूति यहां पर श्री विद्या महालक्ष्मी महायज्ञ का महत्व बताते हुए यज्ञाचार्य पंडित नलिनीकांत शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ से अक्षय रिद्धि-सिद्धि एवं सुख समृद्धि में निरंतर वृद्धि होती है। समस्त अनिष्ट गृह शांत होते हैं और भाग्योदय होता है। उन्होंने बताया कि यज्ञ भगवान की परिक्रमा करने से सम्पूर्ण तीर्थों की परिक्रमा का फल प्राप्त होता है। महायज्ञ की पूर्णाहूति 27 मई को होगी। इस अवसर पर प्रतिदिन दोपहर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी होगा। ईएमएस/सलमान खान/ 20 मई 2025