क्षेत्रीय
20-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में संचालित नवाचार ‘मोबाइल कोर्ट’ आम जनता के साथ-साथ देश की सेवा में समर्पित सैनिकों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में हाल ही में जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर में तैनात सैनिक मनोज धाकड़ के भूमि विवाद का त्वरित, निष्पक्ष और संतोषजनक निराकरण किया गया। मूलतः मुहालपुर निवासी सैनिक मनोज धाकड़ ने ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर को सूचित किया था कि ग्राम छावनी स्थित सर्वे नंबर 1033/4 की पारिवारिक भूमि पर पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कन्याल ने तत्काल तहसीलदार गुना नगर जी.एस. बैरवा को निष्पक्ष जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए तहसीलदार बैरवा ने नायब तहसीलदार नरेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक कैलाश नारायण साहू और पटवारी मनीष नामदेव के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने 15 मई 2025 को मौके पर पहुंचकर सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति में भूमि का सीमांकन किया और विवादित भूमि को सैनिक मनोज धाकड़ के पिता हरीसिंह धाकड़ को विधिवत समझाकर सुपुर्द किया। जिला प्रशासन की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सैनिक मनोज धाकड़ और उनके परिवार ने सराहना करते हुए कलेक्टर सहित पूरी प्रशासनिक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। मोबाइल कोर्ट की यह पहल ना केवल आमजन को त्वरित न्याय देने में सफल रही है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों और उनके परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। यह कदम शासन की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)