क्षेत्रीय
20-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में मंगलवार को सकल मातृ शक्ति द्वारा भारत भक्ति यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शास्त्री पार्क से शुरू हुई यह यात्रा लक्ष्मीगंज, सुगन चौराहा, सदर बाजार, नीचला बाजार, हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल गुंजायमान रहा। महिलाएं हाथों में तिरंगा और संदेश लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं, जिन पर पाकिस्तान के खिलाफ नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संदेश लिखे थे। यात्रा की शुरुआत शास्त्री पार्क से हुई, जहां भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल भानु प्रताप सिंह और कैप्टन महावीर सिंह का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता और आशा किरण कौर द्वारा किया गया। मंच संचालन नीता श्रीवास्तव ने किया। आरती के दौरान भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए और वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। भारत भक्ति यात्रा में भारत माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। रथ पर भारत माता के भेष में बालिकाएं सवार थीं, तो एक बालिका वीरांगना के रूप में घोड़े पर सवार दिखी। महिलाएं हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लिए चल रही थीं जिनमें अब और नहीं सहेगा भारत, पाक फतेह करेगा भारत और जय हो ऑपरेशन सिंदूर जैसे नारों का उल्लेख था। इस मौके पर शिक्षाविद मधुबाला सक्सेना ने कहा कि महिलाएं वात्सल्य और शक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा किया है और भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। साहित्यकार डॉ. रमा सिंह ने कहा कि हमले में महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया, इसलिए इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया और यह सफलता भारत की एकजुटता और ताकत का प्रतीक है।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)