क्षेत्रीय
20-May-2025


सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में गुना जिला पुनः टॉप-5 में शामिल, गुना 20 मई 2025 गुना -(ईएमएस) कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के कुशल नेतृत्व में गुना जिले ने आज जारी हुई अप्रैल माह की सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पाँचवीं रैंक प्राप्त की है। गुना जिला लगातार शीर्ष पाँच जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को सिद्ध कर रहा है। विभागवार रैंकिंग में भी जिले के कई विभागों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर A ग्रेड अर्जित किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वितीय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चतुर्थ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचम स्थान पर रहे हैं। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “यह सफलता टीम भावना, निरंतर निगरानी और समस्याओं के त्वरित समाधान का परिणाम है। जिले की इस उपलब्धि को बनाए रखने हेतु भविष्य में भी इसी ऊर्जा और समर्पण से कार्य करना होगा।” गुना जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र एवं संतोषजनक समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।(गुना- से सीताराम नाटानी -ईएमएस)