ग्रामीण ने कलेक्टर को सुनाई समस्याएं कलेक्टर ने जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश बालाघाट (ईएमएस). परसवाड़ा तहसील के पोंगारझोड़ी निवासी पुरुषोत्तम राहंगडाले ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर उनके भूमि का बटांकन करवाए जाने की मांग की है। पुरुषोत्तम ने कलेक्टर मृणाल मीना को इस मामले का ज्ञापन भी सौंपा है। कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बटांकन का कार्य नहीं करने वाले सभी जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्रामीण पुरुषोत्तम राहंगडाले ने बताया कि उनकी स्वामित्व की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जिसके बटांकन के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक बटांकन का कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर मृणाल मीना ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं वीसी के माध्यम से जुड़े एसडीएम परसवाड़ा से कहा कि जो इस मामले के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्यवाही करें। इससे पहले बटांकन का कार्य सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि इस मामले में तहसीलदार जिम्मेदार है तो उन्हें भी नोटिस जारी करें। वहीं पटवारी जिम्मेदार है तो उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही कलेक्टर मीना ने एडीएम धुर्वे को इस आवेदन की जांच कर जिम्मेदार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। भानेश साकुरे / 20 मई 2025