क्षेत्रीय
बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के अनुमोदन पर एमपीएससीएससी (मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड जिला प्रबंधन द्वारा दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को केंद्र प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसमें गेंदलाल सनोडिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लांजी के साथ साथ लांजी केंद्र प्रभारी के अतिरिक्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वहीं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तुषार सिंह बैहर केंद्र प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार निर्धारित करेंगे। भानेश साकुरे / 20 मई 2025