बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जिले के सिविल डिफेंस वालिटिंयर्स का प्रशिक्षण दौर निरंतर जारी है। मंगलवार को सिविल डिफेंस वालंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सतपुड़ा आईटीआई मांझापुर में आयोजित किया गया। रजनी खटीक जिला सेनानी होमगार्ड बालाघाट के निर्देशन में लगभग 158 नये सिविल डिफेंस वॉलिंटियरों को होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जिसमें डिमास्ट्रेशन के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में हवाई हमला, अग्नि आपदा, प्रथमोप्चार, हवाई हमलें की चेतावनी एवं सायरन की जानकारी, ब्लैक आउट के समय रेड सिंगल आने पर की जाने वाली कार्यवाही, सावधानियाँ, कैजुअल्टी में लिफ्टिंग मूविंग विधि, आदि विषयों के संबंध में तथा नागरिक सुरक्षा की 12 महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान सतपुड़ा आईटीआई के प्राचार्य एवं स्टाप की उपस्थिति रहे। भानेश साकुरे / 20 मई 2025