कलेक्टर ने तहसीलदार को दिए कार्यवाही के निर्देश बालाघाट (ईएमएस). शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसमें फेंसिंग कर ली गई है। जिसके कारण अन्य लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। विडंबना यह है कि इसकी शिकायत करने के बाद भी आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। मजबूरी में एक बार फिर से ग्रामीण श्रीराम सिरसाटे ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया। वहीं ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की। मामला लामता तहसील के ग्राम मौरिया का है। ग्रामीण श्रीराम सिरसाटे के अनुसार उनकी भूमि से लगी अन्य जमीन है। वहीं एक व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर फेंसिंग कर ली गई है। इस कारण उन्हें उनके खेत में सुगमता से आने जाने में परेशानी होने लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व दो बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं समस्या और भी बढ़ते जा रही है। इस मामले में कलेक्टर मृणाल मीना ने लामता तहसीलदार से जानकारी चाही। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि इसका पता लगाकर समस्या का निराकरण करेंगे। कलेक्टर मीना ने तहसीलदार से कहा कि अब मामले का पता नहीं करों। बल्कि आवेदक द्वारा दिये गए आवेदन पर कार्यवाही कर उसकी जानकारी प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर की अध्यक्षता में एडीएम जीएस धुर्वे और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए। भानेश साकुरे / 20 मई 2025