राज्य
21-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले दुपहिया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब तक 17 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए ₹39,100 का समन शुल्क वसूल किया गया है और संशोधित साइलेंसर जब्त किए गए हैं। यातायात पुलिस अधिकारी रविन्द्र मीणा ने बताया कि मॉडिफाई साइलेंसर न केवल अवैध हैं, बल्कि इससे उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण आमजन के स्वास्थ्य और शांति को प्रभावित करता है। इसलिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील करी है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार के अवैध परिवर्तन से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। अगर कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से शहर में यातायात नियमों का पालन करने वालों में जागरूकता बढ़ी है और शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। 21 मई / मित्तल