राज्य
इन्दौर (ईएमएस) एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दे दी। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है और बताया जा रहा है कि आपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद के बाद बुजुर्ग ने यह कदम उठाया। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम किशनलाल पिता बिहारी लाल वर्मा है । घटना मंगलवार सुबह की है जब उन्होंने अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी के बाद अपने कमरे में जाकर यह कदम उठा लिया। उन्हें परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशनलाल का शव पोस्ट मार्टम हेतु भिजवा कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 21 मई 2025
processing please wait...