राष्ट्रीय
21-May-2025


ज्योति, विकास श्योराण, ऋतु खोखर, पवन टोकस और नवांकुर शामिल चंडीगढ़ (ईएमएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे चर्चित हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा है, जो ट्रैवल विद जो यूट्यूब चैनल चलाती थी। ज्योति पाकिस्तान के नेशनल डे पर वहां की एंबेसी में इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी। ज्योति ने अपने चैनल पर इसका वीडियो डाला था, जिसमें पाकिस्तान के वेलकम करने की खूब तारीफें की थीं। इन वीडियोज की वजह से ही वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई। ज्योति के अलावा विकास श्योराण व उनकी पत्नी ऋतु खोखर के अलावा पवन टोकस व उनकी पत्नी ऋतु सांगवान और रोहतक के नवांकुर शामिल हैं। ये सभी पिछले एक-दो साल के दौरान पाकिस्तान घूमने गए हैं। खास बात यह है कि हर किसी ने अपने तरीके से पाकिस्तानी एंबेसी की तारीफ की है। विकास श्योराण ने कहा है कि हमने 5 दिन का वीजा मांगा था, हमें एक महीने का दिया गया। उधर, पाकिस्तान के साथ ज्योति का कनेक्शन सामने आने के बाद हरियाणा की नायाब सरकार अब पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती करने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाया जाएगा। दरअसल नवांकुर यूट्यूब पर यात्री डॉक्टर के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। वीडियो में वे ज्योति मल्होत्रा के साथ भी दिखाई दिए। इसी के बाद से वे पुलिस की रडार पर आ गए हैं। हालांकि, वे भारत में नहीं है, लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर 2 बार इस बारे में सफाई दे चुके हैं। आशीष दुबे / 21 मई 2025