राष्ट्रीय
21-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने बुधवार को बलूचिस्तान के खुज़दार जिले में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में अपनी संलिप्तता के पाकिस्तान के आरोपों को निराधार और दुनिया को गुमराह करने का प्रयास बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, भारत खुज़दार में आज हुए घटना में अपनी संलिप्तता के पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। भारत ऐसे सभी घटनाओं में जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त करता है। हालांकि, अपनी आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी गंभीर विफलताओं को छिपाने के लिए, पाकिस्तान के लिए भारत को अपने आंतरिक मुद्दों के लिए दोष देना दूसरी प्रकृति बन गई है। दुनिया को गुमराह करने का यह प्रयास विफल होने के लिए नियत है। सुबोध\२१ \०५\२०२५