जुआरियों के पास से नगदी और ताश के पत्ते जब्त निर्माणाधीन मकान में खेला जा रहा था जुआ बालाघाट (ईएमएस). कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्रमांक 13 बूढ़ी में चल रहे जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। जुआरियों के पास से 21 हजार रुपए नगद और ताश के पत्तेे बरामद किए है। सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्यवाही में लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में बूढ़ी में शिवराज पाटिल के निर्माणाधीन मकान में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एसपी नगेंद्र सिंह, एएसपी विजय डाबर के निर्देशन में और सीएसपी वैशाली सिंह व टीआइ विजय राजपूत के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तौकिर खान पिता स्व. शहीद खान उम्र 25 वर्ष वार्ड क्रमांक 9 नवाब नगर बालाघाट, शुभम पिता लक्ष्मीचंद बोरीकर उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 बूढ़ी बालाघाट, कमल पिता स्व. सुरेश मंगलानी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 गौली मोहल्ला बालाघाट, अजय पिता स्व. संजय सिंहासने उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 20 रामगली बालाघाट, राजा पिता तिलकचंद बाहेश्वर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 बूढ़ी बालाघाट और रामकिशोर पिता स्व. दुर्गाप्रसाद मेहरबान उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी बालाघाट को गिरफ्तार किया है। भानेश साकुरे / 21 मई 2025
processing please wait...